धन तेरस पर बर्तन, सोना, चांदी, कौड़ियां, धनिया, कपड़े, झाड़ू, वाहन, प्रॉपर्टी आदि खरीदने का प्रचलन है। इस बार धनतेरस 2 नंबर 2021 मंगलवार को है। इस दिन 4 वस्तुओं का दान करने से बहुत ही शुभ होता है और वर्षभर बनी रहती है घर में बरकत और धन-समृद्धि के रास्ते खुल जाते हैं। आओ जानते हैं कि कौनसी है वह वस्तुएं।
2. अन्न दान : अन्न दान को हिन्दू धर्म में सबसे बड़ा दान माना गया है। आप धनतेरस पर किसी गरीब को भोजन करा सकते हैं। भोजन में केसर भात, नारियल और पीले रंगी की मिठाई अवश्य होना होना चाहिए। भोजन के बाद दक्षिणा अवश्य दें। इससे लक्ष्मी प्रसन्न होंगी और वर्षभर अन्न के भंडार भरे रहेंगे।