9 जुलाई के बाद होगी अच्छी वर्षा

ND

ज्योतिषियों की मानें तो झमाझम बारिश में अभी कुछ वक्त और लगेगा। 22 जून को सूर्य के आर्द्रा नक्षत्र में प्रवेश करते ही वर्षा योग शुरू हो गया है लेकिन गोचर में मंगल की स्थिति सूर्य से आगे होने के कारण अपेक्षित वर्षा नहीं हो पा रही है। 9 जुलाई को गोचर की स्थिति बदलेगी और वर्षा नक्षत्र प्रारंभ होंगे।

पं. प्रवीण जोशी की मानें तो अभी मंगल सूर्य से आगे चल रहा है। इस वजह से वर्षा योग में भी बारिश में रुकावट आ रही है। 9 जुलाई को मंगल के साथ-साथ शुक्र और बुध भी सूर्य से आगे हो जाएँगे। इससे मंगल का सीधा असर सूर्य पर नहीं होगा।

इसके बाद ही वर्षा नक्षत्रों भरणी, कृतिका, रोहिणी, मृगशिरा, आर्द्रा, पुनर्वसु नक्षत्र हैं। यह नक्षत्र अच्छी बारिश का संकेत हैं। जुलाई का पहला हफ्ता खत्म होते ही अच्छी बारिश शुरू हो जाएगी। ज्योतिषाचार्य प्रहलाद पंड्या कहते हैं कि 22 जून को सूर्य के आर्द्रा नक्षत्र में आने के बाद बुध भी आर्द्रा नक्षत्र में प्रवेश कर गया है। यह अच्छी बारिश का संकेत हैं।

अभी होगी खंड वर्षा : ज्योतिषाचार्यों ने अभी वर्षा से इंकार नहीं किया है लेकिन उनका कहना है कि 9 जुलाई तक खंड वर्षा के योग हैं। दरअसल 9 जुलाई के बाद वर्षा ऋतु के नक्षत्रों का समय प्रारंभ होगा और गोचर में ग्रहों के परिवर्तन से अच्छी वर्षा होने का योग बनेगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें