* मलमास/पुरुषोत्तम मास में दान के नियम समझें, फिर करें दान...
वैसे तो दान कभी भी, कहीं भी और किसी को भी किया जा सकता है, परंतु किसी विशेष अवसर पर तय विधि से किए दान-धर्म से अनुकूल और सही लाभ होता है। हिन्दुओं के पवित्र अधिक मास, मलमास या पुरुषोत्तम मास में किया गया विधिपूर्वक दान, धर्मसिद्ध हो जाता है।