अखंड लक्ष्मी साधना : विदेश जाने का सपना है, जाते-जाते टल जाते हैं योग... तो अवश्य आजमाएं

Webdunia
विदेश यात्रा जाने के लिए करें उपाय 
 
अखंड लक्ष्मी साधना से आसान विदेश यात्रा 
 
विदेश यात्रा में सहायक अखंड लक्ष्मी साधना  
 
अखंड लक्ष्मी साधना प्रयोग हर प्रकार की सफलता, उन्नति, भाग्योदय एवं विशेष रूप से विदेश यात्रा जैसी मनोकामना पूर्ति के लिए किया जाता है। प्रस्तुत प्रयोग मात्र तीन दिन का है। 
 
विधि : 
इसे किसी भी बुधवार को प्रारंभ करें। प्रा‍त:काल स्नानादि से शुद्ध होकर पूर्व दिशा में किसी पात्र में अखंड लक्ष्मी यंत्र रख दें। 
 
यंत्र की भी जल-दूध से शुद्धि करें। उस पर केसर का तिलक करें। तत्पश्चात् स्फटिक की माला से निम्न मंत्र का जाप करें। इस मंत्र की प्रतिदिन 11 मालाएं जपना अनिवार्य है। तीन दिन तक 11 मालाएं फेरने से मंत्र और यंत्र दोनों सिद्ध हो जाएंगे। 
 
इस यंत्र को किसी स्वच्छ स्थान पर या तिजोरी में रखें। विदेश यात्रा के योग टल रहे होंगे तो शीघ्र ही बनेंगे। 
 
।। मंत्र : ॐ ह्रीं अष्टलक्ष्म्यै नम:।। 
 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख