अक्षय तृतीया : अपनी राशि के अनुसार खरीदें यह वस्तुएं

अक्षय तृतीया का महत्व है कि इस दिन बिना कोई पंचांग देखे कोई भी खरीदारी या घर, भूखंड, वाहन आदि की खरीदारी से संबंधित कार्य किए जा सकते हैं। नवीन वस्त्र, आभूषण आदि धारण करने और नई संस्था, समाज आदि की स्थापना या उद्घाटन का कार्य श्रेष्ठ माना जाता है। आप अपनी राशि के अनुसार खरीद सकते हैं यह वस्तुएं : 
 
मेष - मसूर दाल,

वृषभ - चावल, बाजारा,

मिथुन : मूंग, धनिया और वस्त्र,

कर्क - दूध, चावल,

सिंह - लाल फल, तांबा,

कन्या - मूंग दाल,

तुला - शक्कर, चावल,

वृश्चिक - जल, गुड़,

धनु - केला, पीले चावल,

मकर - काली दाल, उड़द, दही,

कुंभ - काला तिल, वस्त्र,

मीन - हल्दी, चना दाल।
ALSO READ: जो क्षय नहीं होती उसे अक्षय कहते हैं, पढ़ें अक्षय तृतीया का महत्व और मुहूर्त

ALSO READ: अक्षय तृतीया पर धन प्राप्ति के लिए अवश्य पढ़ें 3 अचूक मंत्र

वेबदुनिया पर पढ़ें