जिस अमावस्या को सोमवार हो उसे सोमवती अमावस्या कहा जाता है और मंगलवार को आने वाली अमावस्या को भौमवती अमावस्या कहा जाता है। पुराणों में इस दिन का विशेष महत्व बताया गया है। हमारे शास्त्रों में इस दिन के लिए कुछ विशेष प्रयोग बताए गए हैं जिनसे जीवन के समस्त कष्टों का निवारण किया जा सकता है। इस बार चैत्र मास की अमावस्या कई स्थानों पर 27 मार्च, सोमवार तथा 28 मार्च, मंगलवार को मनाई जाएगी।