अप्रैल 2016 : कैसा होगा देश-विदेश के लिए

* ज्योतिष की नजर से जानें अप्रैल माह को 
 

 
अप्रैल प्रारंभ में पश्चिम के देशों में सुख-शांति रहेगी। पूर्व तथा उत्तर के देशों में अशांति एवं कष्ट रहेगा। दक्षिण के देशों में युद्ध आदि का भय एवं आंतरिक अशांति रहेगी। मंगल के वृश्चिक राशि में परिभ्रमण करने से सभी द्रव्य महंगे होंगे। शासकों में क्रोध एवं विपक्ष की ईर्ष्या रहेंगी। 
 
बुध के प्रभाव से भी सरकार एवं प्रजा में विरोध व अशांति रहेगी। जानवरों पर कष्ट आएगा, स्वर्ण के भाव तेज होंगे। 

सूर्य, बुध एवं शुक्र के प्रभाव से अनाज में तेजी रहेगी। अप्रैल मध्य से सूर्य के मेष राशि में परिभ्रमण करने से दक्षिण के देशों में अकाल, पश्चिम के देशों में अशांति, उत्तर के देशों में अशांति व झगड़े बढ़ेंगे और पूर्व के देशों में सुख-शांति रहेगी।
 

 
शुक्र भी अपनी राशि बदलकर दिनांक 24 से मेष राशि में परिभ्रमण करेगा जिसके फलस्वरूप अनाज महंगे होंगे और गाय-भैंसों पर विपत्ति आएगी। इस माह में अग्निकांड, बम विस्फोट की घटनाएं होने के योग हैं।

इस माह की कुंडली को आकाशीय चाल की नजर से देखें तो तेज हवा के साथ कहीं-कहीं बूंदाबांदी होगी। पर्वतीय क्षेत्रों में वर्षा की संभावना है एवं मैदानी भागों में ऋतु परिवर्तन के कारण तापमान में वृद्धि होगी।


यह भी पढ़ें...
 
अप्रैल 2016 के शुभ मुहूर्त : जानें कब शुरू करें नया व्यापार...
 
क्या आपका बर्थ डे अप्रैल में है, तो जानिए कैसे हैं आप...
 
अप्रैल 2016 : कैसा होगा यह माह आपके लिए...


वेबदुनिया पर पढ़ें