इस वर्ष कुंभ राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति सामान्य रहने वाली है। जमीन-जायदाद संबंधी कार्यों में सफलता मिलेगी। फिजूलखर्ची के कारण आपको आने वाले समय में परेशानी हो सकती है। कुंभ राशि के जातकों को साल के दूसरे भाग में पैसों के लेन-देन के प्रति बेहद सजग रहना चाहिए।
व्यापारियों और बिजनेस से जुड़े लोगों के लिए यह साल बेहद उत्तम साबित हो सकता है। साझेदारी में ईमानदारी बरतें अन्यथा नुकसान हो सकता है। अगस्त के बाद व्यापार में कुछ समस्याएं हो सकती हैं लेकिन यह अल्पकालीन होंगी। मुश्किल समय में अपने काम से काम रखें। वर्ष के उत्तरार्द्ध में द्वादश स्थान पर शनि व गुरु की दृष्टि से विदेश यात्रा का योग बन रहा है।
कैसी रहेगी सेहत : यह वर्ष कुंभ राशि के जातकों के लिए स्वास्थ्य के लिए अच्छा होगा। बुरी आदतों, अनियमित जीवनशैली, शराब आदि से दूर रहने का प्रयास करें तो किसी तरह की बड़ी समस्या नहीं होगी। वर्ष के कुछ महीनों में थोड़ी-बहुत परेशानी हो सकती है। इस वर्ष जातक बुरी आदतों जैसे शराब, सिगरेट जैसे नशों की तरफ आकर्षित हो सकते हैं, सावधानी रखें।
कैसी रहेगी पढ़ाई और करियर : नौकरीपेशा लोगों के लिए वर्ष बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है। कुछेक परेशानियों को छोड़ दिया जाए तो शेष वर्ष शुभ साबित होगा। इस वर्ष नौकरीपेशा लोगों की तरक्की के प्रबल योग हैं। नौकरी से संबंधित किसी भी मामले में यह वर्ष आपके लिए बेहतर साबित होगा। नौकरी की तलाश में लगे युवाओं को भी इस साल अवश्य सफलता मिलेगी। चिकित्सा, तकनीकी, वाणिज्य आदि क्षेत्रों के लिए अनुकूल समय रहेगा। वकील, जज एवं कानून से जुड़े लोगों को विशेष लाभ प्राप्त होगा। विद्यार्थियों के लिए यह साल मिला-जुला हो सकता है। नौकरी करने वालों का स्थानांतरण इच्छानुकूल हो सकता है।
कैसा रहेगा परिवार का हाल : इस वर्ष कुंभ राशि के जातकों को पारिवारिक निर्णय काफी सोच-विचारकर लेने होंगे। माता और जीवनसाथी के साथ रिश्ते मधुर हो सकते हैं। पिता या भाई-बहनों के साथ वैचारिक मतभेद होने की आशंका है। वाद-विवाद से दूर रहना चाहिए। विवाह योग्य जातकों का इस वर्ष विवाह होने का योग बना हुआ है।
कैसा रहेगा प्रेम और दांपत्य जीवन, अगले पन्ने पर...
कैसा रहेगा प्रेम और दांपत्य जीवन : कुंभ राशि के जातकों के लिए वर्ष प्रेम-संबंधों के मामले में सामान्य रहेगा। दैनिक जीवन में अत्यधिक व्यस्त होने के कारण जीवनसाथी को अधिक समय नहीं दे पाएंगे। जीवनसाथी के साथ रिश्तों में पारदर्शिता रख इसे मजबूत बनाया जा सकता है। अविवाहितों को इस साल अच्छे रिश्ते मिल सकते हैं।
अगले पन्ने पर कुंभ राशि के जातकों के लिए ग्रह शांति के विशेष उपाय...
कुंभ राशि के जातकों के लिए ग्रह शांति के विशेष उपाय :
एक नारियल अपने सिर से 7 बार घुमाकर बहते हुए पानी में बहा दें। धार्मिक स्थानों पर भंडारा कर गरीब लोगों को भोजन कराएं। सूर्योदय से पहले उठकर स्नान कर लें, फिर सूर्य नमस्कार करें या सूर्य को जल चढ़ाएं।