month of ashadh : वर्ष 2024 में आषाढ़ मास की शुरुआत 22 जून से हो रही है। इस महीने में कई सारे व्रत-त्योहार पड़ रहे हैं। जिसमें जगन्नाथ यात्रा, देवशयनी एकादशी, गुप्त नवरात्रि, चातुर्मास प्रारंभ, योगिनी एकादशी, सूर्य कर्क संक्रांति, गुरु पूर्णिमा और कई व्रत-त्योहार भी मनाए जाएंगे।
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं, जो विभिन्न सोर्स से लिए जाते हैं। इनसे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। सेहत या ज्योतिष संबंधी किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। इस कंटेंट को जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है जिसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।