छींक हमेशा अशुभ नहीं शुभ भी होती है...

ज्योतिष शास्त्र के मतानुसार कुछ कार्य ऐसे भी हैं, जिनके करते समय छींक आती है तो अशुभ न होते हुए शुभ मानी जाती है। 
 

 

जैसे आसन, शयन, शौच, दान, भोजन, औषध सेवन, विद्यारंभ, बीजारोपण, युद्ध या विवाह में जाते वक्त बाईं ओर या पृष्ठ भाग में हुई छींक शुभ होती है -

भोजने शयने दाने आसने वामे पृष्ठे युद्धे औषधसेवने अध्ययने बीजवापे एषु शुभा। 
 
यात्रा के समय छींक भी शुभ एवं अशुभ शकुन का संकेत देती है। सीधे हाथ की तरफ की गई छींक अशुभ और उल्टे हाथ की तरफ की गई छींक शुभ होती है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें