क्या गुरुवार का दिन आपके लिए ठीक नहीं होता, या फिर इस दिन आपका घर में विवाद होता है? कई लोगों का मानना है कि गुरुवार का दिन उनके लिए अच्छा नहीं होता या फिर तनाव भरा होता है। अगर आप भी उनमें से एक हैं तो जरूर पढ़ें यह जानकारी -
जिनका मंगल ठीक नहीं रहता है उन्हें अक्सर नकारात्मक विचार आते रहते हैं, मन दुखी रहता है, बृहस्पतिवार को बिना किसी बात के नोकझोंक या बोलचाल बंद होती है या झगड़े होते हैं। अत: मंगल का अवश्य उपाय करें यानी मंगल की वस्तुएं दान करें लेकिन मीठा कभी भूल कर भी दान न करें। मूंगा पहनें या मंगल के मंत्र का जाप करें। पीले वस्त्र न पहनें।