सावन सोमवार के दिन करें ये 3 ज्योतिषीय उपाय: महादेव करेंगे हर कामना पूरी

WD Feature Desk

शनिवार, 19 जुलाई 2025 (16:10 IST)
Sawan Monday astrology upay: सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित सबसे पवित्र समय होता है और इस दौरान पड़ने वाला हर सोमवार विशेष महत्व रखता है। ज्योतिषीय दृष्टि से भी सावन सोमवार को किए गए उपाय अत्यंत फलदायी माने जाते हैं, क्योंकि इस दिन भगवान शिव के साथ चंद्रमा और अन्य ग्रहों की स्थिति भी शुभ प्रभावों को बढ़ाती है।ALSO READ: सावन मास के दूसरे मंगला गौरी व्रत पर भौम प्रदोष का दुर्लभ संयोग, कर्ज से मुक्ति के 3 अचूक उपाय
 
यहां पाठकों की सुविधा के लिए ज्योतिषीय उपाय दिए जा रहे हैं, जिन्हें आप सावन सोमवार के दिन करके महादेव की कृपा प्राप्त कर सकते हैं और ग्रहों के अशुभ प्रभावों को कम कर सकते हैं:
 
1. कुंडली में चंद्रमा को मजबूत करने के लिए: भगवान शिव चंद्रमा को अपने मस्तक पर धारण करते हैं और सोमवार का दिन चंद्रमा का ही होता है। जिनकी कुंडली में चंद्रमा कमजोर हो या पीड़ित हो, उनके लिए यह उपाय बहुत लाभकारी है।
 
• उपाय: सावन सोमवार के दिन शिवलिंग पर दूध और जल मिश्रित कर अभिषेक करें। साथ ही, सफेद चंदन और सफेद फूल- जैसे चमेली, चंपा अर्पित करें। अभिषेक करते समय 'ॐ सों सोमाय नमः' मंत्र का जाप करें।
 
• लाभ: यह उपाय मानसिक शांति प्रदान करता है, तनाव और अवसाद को कम करता है, माता के स्वास्थ्य में सुधार करता है, और धन संबंधी समस्याओं को दूर करता है।ALSO READ: सावन सोमवार को शिवजी को किस समय, कैसे और किस दिशा में मुंह करके जलाभिषेक करें?
 
2. कालसर्प दोष और राहु-केतु शांति के लिए: जिनकी कुंडली में कालसर्प दोष हो या राहु-केतु की दशा चल रही हो, उनके लिए सावन सोमवार पर शिव पूजा अत्यंत प्रभावी होती है।
 
• उपाय: शिवलिंग पर चांदी के नाग-नागिन का जोड़ा अर्पित करें। साथ ही, रुद्राक्ष की माला से 'ॐ नमः शिवाय' मंत्र का 108 बार या अधिक जाप करें। महामृत्युंजय मंत्र का जाप भी विशेष फलदायी होता है।
 
• लाभ: यह उपाय कालसर्प दोष के नकारात्मक प्रभावों को कम करता है, जीवन में आने वाली अचानक बाधाओं को दूर करता है, और भय से मुक्ति दिलाता है।ALSO READ: सावन सोमवार में भगवान शिवजी की 3 प्रकार से करें पूजा, फिर देखें चमत्कार
 
3. धन वृद्धि और कर्ज मुक्ति के लिए: आर्थिक संकट या कर्ज से परेशान लोगों को सावन सोमवार पर यह उपाय जरूर करना चाहिए।
 
• उपाय: शिवलिंग पर गन्ने के रस से अभिषेक करें। इसके बाद शिवलिंग पर चावल के 11 दाने (साबुत) और 11 बेलपत्र अर्पित करें। हर सोमवार को शिव मंदिर में गरीबों को अन्न या दूध का दान करें।
 
• लाभ: यह उपाय धन आगमन के नए स्रोत खोलता है, आर्थिक स्थिरता लाता है, और धीरे-धीरे कर्ज से मुक्ति दिलाता है।
 
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं, जो विभिन्न सोर्स से लिए जाते हैं। इनसे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। सेहत या ज्योतिष संबंधी किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। इस कंटेंट को जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है जिसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।ALSO READ: सावन सोमवार का व्रत रखने के बाद क्या खाएं, व्रत तोड़ने के नियम और टिप्स

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी