sawan maas ka rashifal 2025: 11 जुलाई से लेकर 9 अगस्त 2025 तक सावन का माह रहेगा। सावन माह में गुरु ग्रह का मिथुन राशि में उदय हो गया है। 13 जुलाई को शनिदेव मीन राशि में 138 दिनों के लिए वक्री चाल शुरू करेंगे। 16 जुलाई को सूर्य का कर्क राशि में गोचर होगा। 18 जुलाई को बुध कर्क में वक्री गति करेंगे। कर्क में सूर्य और बुध की युति से बुधादित्य योग बनेगा। शुक्र 29 जून से ही वृषभ में गोचर कर रहे हैं। इन सभी ग्रह गोचर के चलते 3 राशियों का गोल्डन टाइम शुरू होने जा रहा है।
चारों सोमवारों पर अद्भुत योग संयोग: पहला सोमवार 14 जुलाई को है और इसी दिन संकष्ठी श्री गणेश चतुर्थी व्रत भी रहेगा और आद्रा नक्षत्र, हर्षण योग, सिद्ध योग, आयुष्मान योग और भद्रा वास का भी निर्माण हो रहा है। दूसरा सोमवार 21 जुलाई को है और इसी दिन सभी सिद्धियों को पूर्ण कराने वाली कामदा एकादशी का व्रत भी रहेगा। तीसरा सोमवार 28 जुलाई को विनायकी गणेश चतुर्थी के दिन रहेाग। चौथा और अंतिम सोमवार 4 अगस्त को झूलन यात्रा के प्रदोष काल में आरंभ होगा।
1. वृषभ राशि: आपकी राशि में शुक्र का गोचर चल रहा है। इसके चलते सुख सुविधाओं का विस्तार होगा। अचानक से धनलाभ होगा। नौकरी में पदोन्नति और व्यापारी हैं तो उन्नति होगी। रिश्तों में मजबूती आएगी। जीवनसाथी के साथ यात्रा के योग भी बनेंगे। शिवजी की पूजा के साथ ही माता लक्ष्मी की पूजा भी करेंगे तो आपके लाभ में चार चांद लग जाएंगे।
2. कर्क राशि: आपकी राशि में बुधादित्य योग बनेगा। इस योग के चलते धन संबंधी समस्या दूर होगी और प्रत्येक कार्य में सफलता मिलेगी। पहले से मौजूद बुध का लाभ उठाने के लिए माता दुर्गा और गणेशजी की पूजा करें। आय के स्रोत बढ़ने की संभावना है। घर में कोई मांगलिक कार्य संपन्न हो सकता है। यात्रा से सुख मिलेगा। भौतिक सुखों में वृद्धि होगी।