ज्योतिष पाखंड नहीं... दैविक विज्ञान है, पढ़ें दिलचस्प जानकारी

Astrology Janm Kundali
 

ज्योतिष (Astrology) गूगल (Google) जैसा है। ज्योतिष पाखंड नहीं, ज्योतिष वह विद्या है जो ग्रह एवं नक्षत्रों की गति पर निर्भर करती है। इसी के आधार पर गणना की जाती है और तब जन्म कुंडली (Janm Kundali) में बने घरों में उनकी स्थिति को देखकर भविष्य का अनुमान लगाया जाता है।

जिस प्रकार गणित कभी आवेगज्ञानिक नहीं हो सकता, उसी प्रकार ज्योतिष भी कभी अप्रासंगिक नहीं हो सकता। यदि ऐसा होता तो आज लोग पढ़े-लिखे होने के बाद किसी ज्योतिषी के पास नहीं जाते। आसान भाषा में कहें तो ज्योतिष गूगल जैसा ही कार्य करता है। आपको एक जगह जाने के लिए आसान रास्ता और भीड़ वाला रास्ता दोनों बताता है फिर मर्जी आपकी की आप कौनसा रास्ता लेते हैं।

ज्योतिष शास्त्र (Jyotish Shastra) को ज्योति:शास्त्र भी कहा गया है, जैसे आप गूगल सर्च करके कोई भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, वैसे ही ज्योतिष शास्त्र के जरिए आप जीवन-मरण का रहस्य (Life n Death), सुख-दुख, हानि-लाभ आदि के बारे में जानकारी ले सकते हैं। 
 
वास्तव में यह एक दैविक विज्ञान (Daivik Vigyan) है जो देव कृपा से हमें प्राप्त हुआ है। मान्यता यह है की हमारे महर्षि अपनी आध्यात्मिक शक्तियों के आधार पर सृष्टि नियंता ब्रह्मा से संपर्क स्थापित करने में समर्थ थे और ब्रह्मा जी से ही उन्होंने ज्योतिष का दैविक ज्ञान प्राप्त किया था। बाद में महर्षियों ने जन साधारण के कल्याण के लिए इस विद्या का प्रचार किया। 
 
आजकल हिन्दू ज्योतिष के अत्यंत प्रतिष्ठित विद्वान प्रो. वंगलोर वेंकटारमन का निम्नलिखित सिद्धांत इस संबंध में उद्धरण योग्य है- 
 
'फलानि ग्रहचारेण सूचयन्ति मनीषिणः । 
को वक्ता तारतम्यस्य तमेकं वेधसं विना ॥'

 
अर्थात् ज्योतिष (Astrology) के ज्ञाता एक प्रकार से यह संकेत या सूचना दे सकते हैं की भविष्य में क्या होने वाला है। विधाता ब्रह्मा के अतिरिक्त कौन निश्चित रूप से बता सकता है कि सचमुच क्या होगा?
 
मनोवैज्ञानिक दृष्टिकोण से देखने पर यह पता चलता है की इस जिज्ञासावृति ने ही मानव को ज्योतिष शास्त्र के गंभीर रहस्योद्‌घाटन के लिए प्रवृत्त किया है। तारे, ग्रह, नक्षत्र, चंद्र, सूर्य आदि को देखकर वह उनके पीछे के रहस्य का पता लगाने को विवश हो उठा और तब से आज तक वह इन गुत्थियों को सुलझाता आ रहा है। 
हालांकि ऐसे लोग भी है जो दिन में तो ज्योतिष (Astrology) को पोंगापंथी मानते हैं और रात में अपने भविष्य (Bhavishya) से जुड़ी बातों को जानने के लिए किसी ज्योतिष का ही द्वार खटखटाते हैं। 
 
पंचांग (Panchang) में लिखी बातें, तिथियां, चंद्र ग्रहण, सूर्य ग्रहण का दिन आज भी लागू होता है। यदि पंचांग आज भी सही है तो ज्योतिष कैसे गलत हो सकता है ? यह भी सही है कि कुछ लोगों पर व्यावसायिक प्रवृत्ति इतनी हावी है कि ज्योतिष के अच्छे-बुरे प्रयोग से कुछ भी कमा लेना चाहते है। उनका इस प्रकार का रवैया ही ज्योतिष विद्या पर प्रश्नचिह्न लगाता है।

 
ग्रह निवारण में क्या कारगर- (Astrology Grah Dosh Nivaran)
 
यदि जन्म तिथि और समय एकदम सही है और गणना बिलकुल सही हुई है तो ज्योतिष बहुत कारगर है। जैसे भावी वर्षों में यदि कोई मानसिक और शारीरिक कष्ट आने वाला है तो ज्योतिष इसकी पूर्व सूचना दे देता है। रत्नों व पूजा आदि से पाप ग्रहों की शांति होती है। यदि आपकी मृत्यु लिखी है तो ज्योतिष इसकी केवल सूचना दे सकता है, मगर इस विधान को मिटा नहीं सकता। 
 
उदाहरण के तौर पर यदि आपकी आंख में कोई बीमारी है, तो डॉक्टर उसका इलाज कर सकता है लेकिन यदि आंख ही नहीं है तो डॉक्टर भी कुछ नहीं कर सकता, ठीक यही ज्योतिष के साथ है। यह हमें कैसे एक अपने या अपने जीवन में क्या होगा उसका बहुत उचित संकेत देता है।

जीवन में कमजोर और मजबूत क्षेत्रों को उपायों से और बेहतर किया सकता है लेकिन बदला नहीं जा सकता। बुनियादी लक्षण या व्यक्ति की विशेषताओं को पूरी तरह से नहीं बदला जा सकता है। किसी के जीवन में होने वाली घटनाओं के बारे में सचेत कर सकते है, पर समय नहीं बदला जा सकता हैं।
 
Astrology
ALSO READ: वैदिक ज्योतिष में सूर्य ग्रह का प्रत्येक भाव में प्रभाव

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी