11 जून को तीसरा बड़ा मंगल, जानें पूजा विधि और शुभ समय

WD Feature Desk

सोमवार, 10 जून 2024 (16:07 IST)
Highlights : 
 
बजरंगबली की पूजा कैसे करें। 
क्यों कहते हैं बड़ा मंगलवार।  
2024 में कब हनुमान की पूजा होगी। 

ALSO READ: Bada mangal 2024: बुढ़वा या बड़ा मंगल की पौराणिक कथा
 
Bada Mangal 2024 : हिन्दू मान्यता के अनुसार ज्येष्ठ मास के इस मंगलवार को हनुमान जी को अमरत्व का वरदान मिला था, इसी वजह से ज्येष्ठ के मंगल को बड़ा / बूढ़वा मंगल कहते हैं। इस बार 11 जून को तीसरा बड़ा मंगल मनाया जा रहा हैं और 18 जून को चौथा बड़ा मंगल पड़ेगा।
 
बता दें कि मंगलवार के दिन खास तौर पर हनुमान जी के नैवेद्य में नमक, मिर्च का उपयोग नहीं किया जाता है। साथ ही इस दिन शाकाहारी भोजन ग्रहण करना उचित रहता हैं और मांसाहार का त्याग करना चाहिए। 
 
इस दिन श्री हनुमान जी के मंत्र, राम जी के मंत्र, हनुमान चालीसा आदि का पाठ करें और हनुमान जी से आशीर्वाद प्राप्त करके अपनी मनोकामना पूर्ण करने की विनती करें। खासकर उत्तरप्रदेश के ज्येष्ठ मास में आने वाले हर मंगलवार को बहुत ही शुभ माना जाता है और इन दिन हर बजरंगबली को विशेष पूजा-अर्चना की जाती है। इन दिनों हनुमान मंदिर को सजाकर भंडारे लगाए जाते हैं।  
 
शुभ समय-10:46 से 1:55, 3:30 5:05 तक
राहुकाल- दोप. 3:00 से 4:30 बजे तक
योग- सर्वार्थसिद्धि। 
 
पूजा विधि- puja vidhi 
 
बड़ा मंगल व्रत के दिन प्रात: नित्य कर्म से निवृत्त होकर स्नान करके स्वच्छ वस्त्र धारण कर व्रत का संकल्प लें।  
फिर पूजा घर को साफ करके पूजन की तैयारी करें।
अब लकड़ी के पाट पर लाल अथवा पीला कपड़ा बिछा कर हनुमान जी की मूर्ति या चि‍त्र रखें। 
कुश के आसन पर बैठें और हनुमान जी की मूर्ति को स्नान कराएं। 
अगर चित्र है तो उसे अच्छे से साफ करें पोंछ लें। 
दीपक और धूप, अगरबत्ती जलाएं और पूजन प्रारंभ करें।
अपनी अनामिका अंगुली से हनुमान जी को तिलक लगा कर सिंदूर, चंदन आदि लगा कर पुष्प माला चढ़ाएं।
गुलाब के फूल अर्पित करके पंचोपचार पूजन करें। 
अब आरती करें।
अंत में हनुमान जी को नैवेद्य अर्पित करें और प्रसाद बाटें।
 
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं, जो विभिन्न सोर्स से लिए जाते हैं। इनसे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। सेहत या ज्योतिष संबंधी किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। इस कंटेंट को जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है जिसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।

ALSO READ: Bada Mangal 2024 : जानें कब-कब रहेगा बड़ा मंगल, कर लिया इस दिन व्रत तो भाग्य बदल जाएगा

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी