2 अप्रैल को भौम प्रदोष व्रत, ये रही पूजन सामग्री की सूची
इस वर्ष 2 अप्रैल 2019 को चैत्र कृष्ण पक्ष में भौम प्रदोष व्रत आ रहा है। मंगलवार का दिन हनुमान पूजन के लिए अति विशेष माना गया है।
इसके साथ ही यदि इस दिन प्रदोष तिथि हो तो अति उत्तम, क्योंकि प्रदोष तिथि शिवजी की प्रिय तिथि है। 2 अप्रैल 2019, मंगलवार, भौम प्रदोष व्रत, 18:35 से 20:55 तक प्रदोष पूजा का समय रहेगा।
यह दिन भोलेनाथ की कृपा पाने का विशेष अवसर है। इस दिन शिवजी, हनुमानजी तथा मंगल देवता का पूजन करना विशेष लाभदायी रहता है।
मंगल/भौम और प्रदोष का दिन शनि की साढ़ेसाती, मंगलजनित दोषों के निवारण, कर्ज से मुक्ति तथा अभीष्ट सिद्धि प्राप्ति के लिए यह दिन विशेष मायने रखता है। इस दिन निम्नलिखित सामग्री से शिवजी का अभिषेक एवं पूजन करना चाहिए, आइए जानें...