26 जनवरी 2021, मंगलवार को पौष मास के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को प्रदोष व्रत मनाया जा रहा है। यह प्रदोष व्रत मंगलवार को होने के कारण इसे भौम प्रदोष व्रत कहा जाता है। भौम प्रदोष व्रत जब किसी भी मंगलवार के दिन प्रदोष तिथि का योग बनता है, तब यह व्रत रखा जाता है। मंगल ग्रह का ही एक अन्य नाम भौम है। यह व्रत हर तरह के कर्ज से छुटकारा दिलाता है।
हमें अपने दैनिक और व्यावहारिक जीवन में कई बार अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए धन रुपयों-पैसों का कर्ज लेना आवश्यक हो जाता है। तब आदमी कर्ज, ऋण तो ले लेता है, लेकिन उसे चुकाने में उसे काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। ऐसे समय में कर्ज संबंधी परेशानी दूर करने के लिए भौम प्रदोष व्रत लाभदायी सिद्ध होता है।
पढ़ें भौम प्रदोष 2021 के शुभ मुहूर्त-
त्रयोदशी तिथि का प्रारंभ- सोमवार, 25 जनवरी 2021 को देर रात्रि 12.24 मिनट पर हो रहा है तथा त्रयोदशी तिथि की समाप्ति मंगलवार, 26 जनवरी को देर रात्रि 01.11 मिनट पर होगी। अत: प्रदोष व्रत 26 जनवरी को रखना ही उचित रहेगा तथा पूजन का शुभ समय- सायं 05:56 मिनट से रात्रि 08:35 तक रहेगा।
हर व्यक्ति ऋण या कर्ज से मुक्ति के लिए हर तरह की कोशिश करता है किंतु कर्ज की यह स्थिति व्यक्ति को तनाव से बाहर नहीं आने देती। इस स्थिति से निपटने के लिए मंगलवार का भौम प्रदोष व्रत बहुत सहायक सिद्ध होता है। इस व्रत के संबंध में मान्यता है कि प्रदोष व्रत रखने से गृह कलह, आर्थिक परेशानियां तथा विवाह में आ रही बाधाएं दूर हो जाती हैं।