* कहते हैं कि सपने में बिच्छू दिखाई दें तो समझो की आप पर कोई संकट आने वाला है।
* जिस घर में बिच्छू कतार बनाकर बाहर जाते हुए दिखाई दें तो समझ लेना चाहिए कि वहां से लक्ष्मी जाने वाली है।
रतालु या प्याज के रस में नौसादर मिलाकर बिच्छू के डंक पर लगाने से भी विष उतर जाता है। यह भी कहते हैं कि बारीक पिसा सेंधा नमक और प्याज को मिलाकर डंक वाले स्थान पर लगाने से जहर भी जरह का असर कम हो जाता है।...एक साफ पत्थर पर फिटकरी को अच्छी तरह से घिस लें फिर डंक वाले स्थान पर फिटकरी के लेप को लगाएं और आग से थोड़ा सेकें।