1. मेष राशि: बुध महाराज आपके तीसरे और छठे भाव के स्वामी होकर बारहवें भाव में गोचर करके नीच अवस्था में रहेंगे। ऐसे में आपको किसी भी तरह के एग्रीमेंट पर साइन करने से बचना चाहिए। आपके साथ धोखा हो सकता है। छोटे भाई-बहनों से आपके मतभेद हो सकते हैं। हालांकि मामा के साथ संबंध मजबूत होंगे। सेहत का ध्यान रखना होगा। हालांकि कोर्ट केस में जीत मिल सकती है। लोन लेना चाहते हैं तो मिल सकता है।
3. तुला राशि: आपकी कुंडली के नौवें भाव और बारहवें भाव के स्वामी बुध का छठे भाव में गोचर होगा जिसके परिणामस्वरूप नौकरीपेशा को सहकर्मियों के साथ गलतफहमी पैदा होने की संभावना है। इसलिए आपको अपने कार्य, वाणी और व्यवहार को लेकर सावधान रहना होगा। किसी की सलाह से फैसला न लें थोड़ा अपना दिमाग भी लगाएं। आपको फिजूलखर्ची से बचना होगा।