* दशामाता पूजन : अपनी राशिनुसार पहनें कपड़ें, रहेगा फलदायी
चैत्र कृष्ण पक्ष दशमी के दिन दशा माता का पूजन किया जाता है। ऐसी मान्यता है कि दशामाता का पूजन करने से घर की दशा बदल जाती है अर्थात घर में लक्ष्मी व सुख-समृद्धि का वास हो जाता है और जीवन आनंदमय हो जाता है।
प्रात:काल उठकर अपने घर की सफाई करें। सुंदर व स्वस्थ वस्त्र धारण करें। आरती सुव्यवस्थित तैयार करके किसी मंदिर में जाकर पीपल के वृक्ष का पूजन करें। पुराने डोरे को पीपल के वहां छोड़कर आएं व विधिवत पूजन के बाद नया डोरा लाएं व उसे धारण करें। हल्दी से अपने घर के द्वार पर हथेली व स्वस्तिक के छापे बनाएं।