दिसंबर 2016 के के शुभ-अशुभ योग, जानिए

कार्य-सिद्धि योग सकारात्मक ऊर्जा से सम्‍पन्न होते हैं। इसी कारण किसी भी नए कार्य को शुरू करने से पहले शुभ योग-संयोग को देख-परख लेना श्रेष्ठ होता हैं। अगर आपको किसी भी माह में नया कार्य आरंभ करना हो तो शुभ योग-संयोग देखकर किया जाए तो सफलता निश्चित रूप से मिलती है। आपके लिए प्रस्तुत हैं दिसंबर 2016 के शुभ-अशुभ योग। आइए जानें :- 
 

 
 
कार्य-सिद्धि योग

दिनांक समय
04 दिसंबर  प्रात: 06.32 से दिन 09.07 तक
05 दिसंबर  प्रात: 06.33 से दिन 10.32 तक
09 दिसंबर दोपहर 10.12 से देर रात्रि 06.35 तक
12 दिसंबर  रात्रि 12.39 से देर रात्रि 06.37 तक
14 दिसंबर प्रात: 06.39 से सायं 06.52 तक
15 दिसंबर दिन 04.23 से देर रात्रि 06.39 तक
16 दिसंबर  प्रात: 06.40 से दोपहर 02.25 तक
21 दिसंबर  दोपहर 04.12 से देर रात्रि 06.42 तक
24 दिसंबर  प्रात: 06.44 से रात्रि 12.37 तक
26 दिसंबर प्रात: 06.45 से देर रात्रि 06.27 तक
31 दिसंबर दोपहर 02.48 से देर रात्रि 06.47 तक
 
अमृत सिद्धि योग

09 दिसंबर  दोपहर 10.12 से देर रात्रि 06.35 तक

सर्वदोषनाशक रवि योग

01 दिसंबर देर रात्रि 05.05 से 02 दिसंबर सायं 05.54 तक।
03 दिसंबर  प्रात: 07.17 से 04 दिसंबर प्रात: 09.07 तक।
05 दिसंबर प्रात: 10.32 से 06 दिसंबर दिन 11.25 तक।
08 दिसंबर दिन 11.17 से 09 दिसंबर दिन 10.12 तक।
11 दिसंबर  देर रात्रि 03.33 से 12 दिसंबर रात्रि 12.39 तक।
19 दिसंबर  दिन 01.03 से 20 दिन 02.15 तक।
शेष योग अगले पृष्ठ पर... 


द्विपुष्कर (दो गुना फल) योग

06 दिसंबर प्रात: 06.33 से दोपहर 11.25 तक
त्रिपुष्कर (तीन गुना फल) योग

20 दिसंबर दिन 02.15 से सायं 06.44 तक
24 दिसंबर रात्रि 12.37 से देर रात्रि 06.44 तक
25 दिसंबर प्रात: 06.44 से देर रात्रि 03.37 तक
31 दिसंबर प्रात: 06.47 से दोपहर 02.48 तक
विघ्नकारक भद्रा योग

03 दिसंबर दोपहर 12.44 से देर रात्रि 01.25 तक
06 दिसंबर देर रात्रि 02.51 से 07 दिसंबर दोपहर 02.33 तक
10 दिसंबर प्रात: 09.11 से सायं 07.45 तक
13 दिसंबर दिन 09.17 से सायं 07.27 तक
16 दिसंबर प्रात: 09.45 से रात्रि 08.36 तक
19 दिसंबर सायं 05.55 से देर रात्रि 06.20 तक
23 दिसंबर दोपहर 11.38 से रात्रि 12.55 तक
27 दिसंबर प्रात: 08.30 से रात्रि 09.34 तक
पंचक

05 दिसंबर रात्रि 11.03 से 10 दिसंबर प्रात: 08.29 तक

वेबदुनिया पर पढ़ें