Dhanteras 2021 kharidar : धनतेरस पर घर में 13 दीपक और बाहर 13 दीपक जलाने की परंपरा है। धनतेरस की त्रयोदशी तिथि भी 13 है। ज्योतिष के अनुसार धन त्रयोदशी पर कोई भी काम 13 की संख्या में करने से उसका फल दोगुना बढ़ जाता है। आओ जानते हैं कि कौनसी 13 चीजें खीरीदें ( Dhanteras 2021 Shopping ) और कौनसी 13 चीजें करें दान।
13 शुभ चीजें लाएं : पीतल, सोना, चांदी, धनिया, कौड़ियां, गोमती चक्र, गुड़, झाड़ू, बहीखाता, दक्षिणवर्ती शंख, कमलगट्टे या रुद्राक्ष की माला और नमक।
13 दान : झाड़ू, कपड़े, अनाज या अन्न, शुद्ध लोहा, मिठाई, खील-बताशे, खिलौने, दीपदान, गुड़, खीर, चावल, चीनी और मंदिर में केले का पौधा करें दान।