1. धनतेरस के दिन आप रुपए खर्च कर सकते हैं, परंतु किसी से भी उधार लेना या किसी को भी उधार देने से परहेज करना चाहिए। हां आप इस दिन मिट्टी के दीपक, झाड़ू, मां लक्ष्मी व गणेशजी की प्रतिमा, सोना, चांदी और पीतल की खरीदारी कर सकते हैं। यह बेहद शुभ माना गया है।
2. धनतेरस के दिन काले व गहरे नीले रंग की वस्तु, प्लास्टिक, कांच, चीनी मिट्टी, स्टील, एल्युमिनियम और लोहे का कोई भी सामान नहीं खरीदना चाहिए।