शुभ स्वप्न और अच्छे शकुन का शीघ्र फल प्राप्त हो, घर-परिवार में हर प्रकार से सुख-समृद्धि हो इसके लिए स्वप्न के दिन तुरंत कुछ वस्तुओं का दान करना चाहिए। इसी प्रकार अशुभ स्वप्न और बुरे शकुन के संताप से मुक्ति एवं राहत पाने के लिए अत्यंत श्रद्धाभाव से उन वस्तुओं का विसर्जन करना चाहिए।
स्वप्न के दिन अपने इष्ट के श्रीचरणों में नमन करना चाहिए। अपनी धार्मिक आस्था के अनुसार किसी धर्म स्थान- मंदिर, गुरुद्वारे या गिरिजा आदि में जाकर श्रद्धा व्यक्त करनी चाहिए। ऐसा न हो पाए तो निम्न वस्तुओं को जल प्रवाह की ओर मुख करके नदी आदि में विसर्जित कर दें।
किस दिन कौन-सी वस्तु दान करना है यह विधान इस प्रकार है-
सोमवार का स्वप्न हो- चावल, चीनी, श्वेत पुष्प, नारियल, गुड़।
मंगलवार का स्वप्न हो- लाल मसूर, नारियल, गुड़, गुलाबी फूल, तांबा।