फरवरी 2019 : ज्योतिष की नजर से कैसा है यह माह, देश-विदेश, व्यापार, मौसम सबके क्या होंगे हाल
चांदी, चावल, रुई व राई के भावों में तेजी फिर मंदी आएगी। सोना, दलहन, चना, घी, तेल, अरहर एवं पीली वस्तुओं के भावों में तेजी रहेगी एवं शकर, दालचीनी, सौंफ, लौंग, सुपारी, मसूर, मूंग, कपूर के भावों में उतार-चढ़ाव रहेगा।
इस माह की कुंडली को बादल की चाल से देखें, तो पहाड़ी क्षेत्रों में शीतलहर का प्रकोप ज्यादा रहेगा। मैदानी भागों में सुबह-शाम तापमान कम रहेगा व दोपहर में ज्यादा रहेगा। कहीं-कहीं हल्की वर्षा होगी, साथ ही प्राकृतिक प्रकोप से जन-धन की हानि होगी।