* गुप्त नवरात्रि 2018 : 13 जुलाई से नवरात्रि की शुरुआत, जानें क्या है पूजा का सर्वश्रेष्ठ समय
आषाढ़ गुप्त नवरात्रि का पर्व 13 जुलाई 2018 से शुरू हो रहा है। आषाढ़ शुक्ल पक्ष की एकम तिथि से नवरात्रि की शुरुआत होकर 21 जुलाई को नवरात्रि का अंतिम दिन होगा।
कई ज्योतिषियों के अनुसार प्रतिपदा की तिथि क्षय होने के कारण गुप्त नवरात्रि 8 दिन की रहेगी, इसी वजह से 14 जुलाई से गुप्त नवरात्रि की शुरुआत मानी जाएगी।
* आषाढ़ गुप्त नवरात्रि पूजन का समय सुबह 7.49 से 10.01 बजे तक।
* आषाढ़ गुप्त नवरात्रि पूजन का शुभ मंगलकारी समय दोपहर 2.27 से 4.44 बजे तक।
* आषाढ़ गुप्त नवरात्रि पूजन का समय रात 8.36 से 10.09 बजे तक।
नवरात्रि के अंतिम दिन यानी 21 जुलाई को भड़ला नवमी होने से शादी-विवाह के लिए अबूझ मुहूर्त रहेगा, जिसमें कई वैवाहिक जोड़ें विवाह के मंगलमयी जीवन के गठबंधन में बंधेंगे।