वर्ष 2023 में दिन सोमवार, 19 जून 2023 से आषाढ़ महीने की गुप्त नवरात्रि पर्व की शुरुआत हो चुकी है। मान्यतानुसार गुप्त नवरात्रि को साधना की नवरात्रि कहा जाता है। यह नवरात्रि मां देवी की शक्ति और भक्ति का पर्व होने के साथ ही एक खास तरह की पूजा और साधना का पर्व भी मानी जाती है।
अत: नवरात्रि में की गई विशेष पूजा से जीवन के समस्त संकटों, परेशानियों से मुक्ति मिलती है। इस नवरात्रि में किए गए खास उपायों से जीवन में धनलाभ, तरक्की तथा खुशहाली के कई रास्ते खुलते हैं और अपार धन की प्राप्ति होकर दरिद्रता भी दूर होती है।
बता दें कि इस नवरात्रि में मां काली, तारा, त्रिपुरसुंदरी, भुवनेश्वरी, छिन्नमस्ता, त्रिपुरभैरवी, धूमावती, बगलामुखी, मातंगी और देवी कमला इन 10 महाविद्याओं की विशेष पूजा-साधना की जाती है।