GURU PUSHYA NAKSHATRA TODAY : गुरु पुष्य नक्षत्र 2021 का महामुहूर्त, महासंयोग, महाअवसर, क्या करें,कब करें, कैसे करें
आज के शुभ योग, शुभ मुहूर्त, क्या खरीदें और क्या करें, जानिए
चंद्रमा का राशि के चौथे, आठवें एवं बारहवें भाव में उपस्थित होना अशुभ माना जाता है। परंतु इस पुष्य नक्षत्र के कारण अशुभ घड़ी भी शुभ घड़ी में परिवर्तित हो जाती है। ग्रहों की विपरीत दशा से बावजूद भी यह योग बेहद शक्तिशाली है, परंतु एक श्राप के चलते इस योग में विवाह नहीं करना चाहिए। इसके प्रभाव में आकर सभी बुरे प्रभाव दूर हो जाते हैं। मान्यता अनुसार इस दौरान की गई खरीदारी अक्षय रहेगी।
- चर लाभ अमृत मुहूर्त : प्रात: 10.48 से दोपहर 3.03 तक रहेगा।
- अभिजीत मुहूर्त : सुबह 11:51 से दोहपर 12:26तक रहेगा.
- संध्या मुहूर्त शुभ,अमृत,चर : शाम 04.28से से 09.03 तक रहेगा।
क्या खरीदें : सोना, चांदी, वाहन, ज्वेलरी, मकान, प्लैट, दुकान, कपड़े, बर्तन, श्रृंगार की वस्तुएं, स्टेशनरी, मशीनरी और बहीखाते।