गुरु पुष्य नक्षत्र के दिन सोने के आभूषण खरीदने से समृद्धि बनी रहती है।
गुरु पुष्य नक्षत्र के दिन जमीन, मकान और वाहन खरीदना शुभ माना जाता है।
गुरु पुष्य नक्षत्र के दिन नए व्यापार की शुरुआत करना श्रेष्ठ माना गया है।
गुरु पुष्य नक्षत्र के दिन तंत्र-मंत्र की सिद्धि करने से निश्चित ही सफलता मिलती है।
गुरु पुष्य नक्षत्र के दिन गाय को गुड़ खिलाने से आर्थिक लाभ होता है।
यदि किसी के जन्म कुंडली में गुरु दोष हो तो गुरु पुष्य नक्षत्र का दिन गुरु दोष के दुष्प्रभाव को दूर करने के लिए सबसे उत्तम माना गया है।
मंत्र : ॐ बृं बृहस्पते नम:, ॐ ऐ क्लीं बृहस्पतये नमः, ॐ क्रीं कृष्णाय नमः, 'ॐ ग्रां ग्रीं ग्रौं स: गुरुवे नम:
दान : पुखराज, सोना, कांसी, चने की दाल, खांड, घी, पीला कपड़ा, पीला फूल, हल्दी, पुस्तक, घोड़ा, पीला फल दान करना चाहिए।