चैत्र पूर्णिमा 2024: जीवन का हर काम आसान बनाएंगे श्री हनुमान जी के 10 उपाय

WD Feature Desk

बुधवार, 17 अप्रैल 2024 (16:05 IST)
Hanuman Ji Ke Upay
 
HIGHLIGHTS
 
• हनुमान जन्मोत्सव के सरल उपाय। 
• इन उपायों से हर मनोकामना होगी पूरी। 
• चैत्र पूर्णिमा के 10 उपाय। 

ALSO READ: Hanuman jayanti: हनुमान जन्मोत्सव की कहानी
 
Chaitra Purnima Ke Upay: धार्मिक शास्त्रों के अनुसार कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तथा चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि पर हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाता है। इस तरह वर्ष में दो बार हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाता है। इस बार चैत्र पूर्णिमा 23 अप्रैल 2024, मंगलवार को मनाई जाएगी।

हनुमान जयंती हनुमान जी की पूजा का सबसे बड़ा दिन माना जाता है। अगर कोई भी व्‍यक्‍ति इस दिन सच्‍चे मन से हनुमान जी की आराधना, मंत्र जाप या उपाय करें तो उसके जीवन में खुशियां आती हैं। मान्‍यतानुसार इस दिन किए गए खास उपाय व्‍यक्‍ति को विशेष फल प्रदान करते हैं। 
 
आइए यहां जानते हैं हनुमान जयंती या हनुमान जन्मोत्सव के सरल उपाय, जो आपका भाग्य बदलने में सक्षम है- 
 
हनुमान जन्मोत्सव पर करें ये 10 सरल उपाय : 
 
1. श्री हनुमान को सिंदूर बेहद प्रिय है। उनकी पूजा से पहले आप उन्‍हें सिंदूर का लेप लगा सकते हैं, इससे जीवन में सकारात्‍मकता आती है। 
 
2. यदि आप पैसों की तंगी से परेशान हैं तो हनुमान जयंती पर किसी पीपल के पेड़ के 11 पत्‍ते तोड़ लें और उस पर श्री राम का नाम लिखकर हनुमान जी को चढ़ा दें।
 
3. व्यापार में वृद्धि के लिए हनुमान जन्मोत्सव पर सिंदूरी रंग का लंगोट हनुमान जी को पहनाएं।
 
4. हनुमान जी के मंदिर जाएं, उन्हें केसरी रंग का चोला चढ़ाएं और बूंदी के लड्डू का भोग लगाएं। सिर से 8 बार नारियल वारकर हनुमान जी के चरणों में रखें।
 
5. हनुमान जी को खुश करना है तो इस दिन उनकी मूर्ति के ऊपर गुलाब की माला चढ़ाएं। इसके बाद एक नारियल पर स्वस्तिक बनाएं। इस नारियल को हनुमान जी को अर्पित करें। इस उपाय से आपके जीवन में कोई भी बुरा समय चल रहा होगा तो वह कट जाएगा।
 
6. इस दिन अगर आप हनुमान जी के मंदिर में लाल रंग का चोला चढ़ाते हैं, तो उसका भी खास लाभ होता है। 
 
7. हनुमान जन्मोत्सव के दिन हनुमान जी के मंदिर जाकर उनका कोई भी सरल मंत्र पढ़ें और हनुमान चालीसा का 11 बार पाठ करें। फिर हनुमान जी के सामने सरसों के तेल का दीपक जलाएं और उसमें लौंग डालें। इस उपाय से आपके समस्त कष्ट-परेशानियां दूर हो जाएंगी।
 
8. हनुमान जन्मोत्सव पर पांच देसी घी के रोटी का भोग लगाने से दुश्मनों से मुक्ति मिलती है।
 
9. हनुमान जी को विशेष पान का बीड़ा चढ़ाएं। इसमें सभी मुलायम चीजें याना जैसे खोपरा बूरा, गुलकंद, बादाम कतरी डलवाएं और उन्हें अर्पित करें।
 
10. इस विशेष दिन हनुमान जी को सिंदूर का चोला चढ़ाने एवं मूर्ति का स्पर्श करने से सकारात्मक ऊर्जा मिलती है।

अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं, जो विभिन्न सोर्स से लिए जाते हैं। इनसे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। सेहत या ज्योतिष संबंधी किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। इस कंटेंट को जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है जिसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।

ALSO READ: Hanuman jayanti 2024: हनुमान जयंती कैसे मनाएं, जानें नियम और पूजा विधि

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी