यात्रा पर निकलने से पहले इसे पढ़ लीजिए बहुत काम के हैं टिप्स
आपकी यात्रा मंगलमयी हो। यह सुंदर वाक्य बोला ही इसलिए जाता है कि यात्रा में कई तरह के विघ्न आते हैं लेकिन यात्री उनसे बचा रहे। हमारे बड़े-बुजुर्ग सलाह देते हैं कि घर से निकलने से पहले कुछ बातों का अवश्य ध्यान रखा जाना चाहिए। प्रस्तुत है उनकी सलाह पर कुछ खास और सरल बातें-
* घर से निकलने से पहले घर में स्थित देवता को 2, 5, 11 अगरबत्ती और शुद्ध घी का दीपक लगाएं। कूंकु, हल्दी, अबीर, गुलाल, चावल और फूल थाली में रखकर आरती करें। भगवान से यात्रा के सकुशल रहने की कामना कीजिए। तत्पश्चात काले तिल अपने ऊपर से स्वयं ही 7 बार उतार कर उत्तर दिशा में फेंक दें।
* घर से निकलने से पहले शुभ चौघड़िया जरूर देखें।
* निकलते समय कुछ शब्दों का उच्चारण वर्जित है- जैसे जूता, चप्पल, लकड़ी, किसी भी प्रकार की गाली, ताला, रावण, पत्थर, नहीं, मरना, डूबना, फेंकना, छोड़कर आना, और कोई भी नकारात्मक शब्द।
* घर से निकलने से पहले चिटिंयों को आटा डालें, पंछियों को दाना डालें, काले कुत्ते को रोटी, और गाय को भीगा अनाज खिलाएं।
* किसी महत्वपूर्ण यात्रा से पहले एक मध्यम आकार के डिब्बे में दाल, चावल, आटा, शकर, फल, फूल और मिठाई रखें। यात्रा से पहले उसे किसी योग्य पंडित को दान में दे दें। यात्रा से आने के बाद उतनी ही कीमत की दक्षिणा वही पंडित को दान में दें। संभव हो तो घर बुलाकर भोजन करवाएं।