हरियाली अमावस्या इस वर्ष 23 जुलाई 2017 को है जो दिन में 10 बजकर 58 मिनट से लगेगी। इस दिन को प्रकृति उत्सव के रूप में मनाया जाता रहा है। ज्योतिष के अनुसार विविध कामनाओं के लिए विशेष पौधारोपण करने से वांछित लाभ प्राप्त होता है।
मेधा वृद्धि प्राप्ति हेतु : आँक़ड़ा, शंखपुष्पी, पलाश, ब्राह्मी, तुलसी।
सुख प्राप्ति के लिए : नीम, कदम्ब, घने छायादार वृक्ष।
आनन्द प्राप्ति के लिए : हरसिंगार (पारिजात) रातरानी, मोगरा, गुलाब।रियाली अमावस्या पर वृक्षारोपण का अधिक महत्व है।
शास्त्रों में कहा गया है कि एक पे़ड़ दस पुत्रों के समान होता है। पेड़ लगाने के सुख बहुत होते हैं और पुण्य उससे भी अधिक। वृक्षों के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने हेतु परिवार के प्रति व्यक्ति को हरियाली अमावस्या पर एक-एक पौधा रोपण करना चाहिए।