जया एकादशी पर जानिए पारण का शुभ मुहूर्त

WD Feature Desk
HIGHLIGHTS
 
* जया एकादशी पर पारण का सही समय जानें। 
* माघ शुक्ल एकादशी पर मनाई जाएगी जया एकादशी।
* बहुत फलदायी होता है जया एकादशी का व्रत।
 
jaya ekadashi : हिन्दू धर्म के अनुसार जया एकादशी व्रत-उपवास करने से मनुष्य भूत-पिशाच आदि योनियों में नहीं जाता है। धार्मिक शास्त्रों में माघ शुक्ल पक्ष की यह एकादशी स्वर्ग में स्थान देने, तथा ब्रह्म हत्या जैसे पापों से मुक्ति दिलाने वाली मानी गई है। वर्ष 2024 में यह एकादशी 20 फरवरी को मनाई जाएगी। बता दें कि मतांतर के चलते यह एकादशी 19 फरवरी को भी मनाए जाने की संभावना है।
 
यहां आपके लिए प्रस्तुत हैं जया एकादशी पर पारण के शुभ मुहूर्त-
 
मतांतर के चलते कहीं एकादशी 19 फरवरी को तो कहीं 20 फरवरी को मनाई जाएगी। इस बार माघ शुक्ल एकादशी तिथि का प्रारंभ- 19 फरवरी को दिन 12.19 ए एम से शुरू होगा तथा 20 फरवरी 2024 को 01.25 ए एम पर माघ शुक्ल एकादशी की समापन होगा। 
 
जया एकादशी पारण मुहूर्त समय 2024 
 
जया एकादशी के पारण यानी व्रत तोड़ने का समय 20 फरवरी 2024 को- 07.48 ए एम से 08.00 ए एम। 
पारण के दिन हरि वासर समाप्त होने का समय- 07.48 ए एम। 
 
यहां 20 फरवरी 2024, मंगलवार का चौघड़िया भी दिया जा रहा है। 
 
दिन का चौघड़िया
 
चर - 08:37 ए एम से 10:10 ए एम
लाभ - 10:10 ए एम से 11:43 ए एम
अमृत - 11:43 ए एम से 01:15 पी एम
शुभ - 02:48 पी एम से 04:21 पी एम
 
रात्रि का चौघड़िया
 
लाभ - 07:21 पी एम से 08:48 पी एमकाल रात्रि
शुभ - 10:15 पी एम से 11:43 पी एम
अमृत - 11:43 पी एम से 01:10 ए एम, फरवरी 21
चर - 01:10 ए एम से 02:37 ए एम, फरवरी 21
 
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं, जो विभिन्न सोर्स से लिए जाते हैं। इनसे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। सेहत  या ज्योतिष संबंधी किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

ALSO READ: जया एकादशी कब है, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और मंत्र

ALSO READ: जया एकादशी की पौराणिक कथा

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख