ज्येष्ठ माह के 4 खास उपाय और उनके फायदे

WD Feature Desk

बुधवार, 28 मई 2025 (16:55 IST)
What to do in Jyestha month: धार्मिक शास्त्रों में ज्येष्ठ माह को एक शुभ और लाभकारी महीना कहा गया है। अत: इस महीने में किए गए व्रत, पूजा-आराधना, उपासना और उपाय मनुष्य को धार्मिक, शारीरिक और मानसिक शांति प्रदान करते हैं। यदि कोई व्यक्ति इस अवसर पर इन दिनों पड़ने वाले विशेष व्रत और उपाय करते हैं, तो उनकी समस्त कामनाएं पूर्ण होने की संभावना पढ़ जाती है।ALSO READ: ज्येष्ठ माह का धार्मिक महत्व और सेहत लाभ
 
आइए यहां जानते हैं इस माह किन-किन कार्यों को करके आप जीवन में सुख-समृद्धि प्राप्त कर सकते हैं।
 
1. हनुमान चालीसा का पाठ: 
इस माह में हनुमान चालीसा का नियमित पाठ करने से शारीरिक और मानसिक शक्ति में वृद्धि होती है। यह व्रत संकटों से मुक्ति दिलाने के लिए सबसे प्रभावी माना जाता है।
 
2. गंगा जल का सेवन:
इस महीने में गंगा जल का सेवन और गंगा स्नान करना विशेष लाभकारी होता है। इससे पवित्रता और आध्यात्मिक शुद्धि प्राप्त होती है।
 
3. वट वृक्ष की पूजा:
वट सावित्री व्रत के दौरान वट वृक्ष की पूजा करना और उसकी छांव में बैठकर प्रार्थना करना विशेष रूप से लाभकारी होता है। यह परिवार में सुख-शांति और समान्य जीवन की प्राप्ति कराता है।ALSO READ: नास्त्रेदमस ने हिंदू धर्म के बारे में क्या भविष्यवाणी की थी?
 
4. पानी का अधिक सेवन:
गर्मी के मौसम में इस माह में पानी और तरल पदार्थों का सेवन अधिक करना चाहिए ताकि शरीर हाइड्रेटेड रहे और स्वास्थ दुरुस्त रहे। साथ ही लोगों को भी पानी पिला कर पुण्य प्राप्त किया जा सकता है। 
 
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं, जो विभिन्न सोर्स से लिए जाते हैं। इनसे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। सेहत या ज्योतिष संबंधी किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। इस कंटेंट को जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है जिसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।ALSO READ: ज्येष्ठ माह के व्रत एवं त्योहार की लिस्ट

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी