सूर्य के गुरु की राशि धनु और मीन में प्रवेश करते ही खरमास प्रारंभ हो जाता है। वर्ष के इन दो माहों में कोई भी मांगलिक कार्य नहीं किए जाते हैं। इस बार सूर्य ने 15 मार्च को मीन राशि में प्रवेश किया था जो अब 14 अप्रैल को मेष में प्रवेश करेगा। यानी की खरमास का अंतिम दिन 13 अप्रैल 2023 है। आओ जानते हैं कि इस दिन कौन से 5 दान करना चाहिए।
खरमास का दान : इस दिन यथाशक्ति दान करें। घी, गुड़, बर्तन, वस्त्र, धन-धान्य, खारक, चंदन, पुस्तक, दवा, केसर, अन्न, गोरोचन, शंख,, घंटी, रुद्राक्ष, मोती, आटा, चावल, दूध, कंबल, छाता, पलंग आदि जो भी दान देना चाहते हैं यथाशक्ति दान दें।