जब धरती, सूर्य और बृहस्पति के बीच से अपनी कक्षा में चक्कर लगाते हुए गुजरती है तो एक पल वह आता है, जब वह बृहस्पति के सबसे नजदीक होती है।
संग्रहालय के तकनीकी अधिकारी गौतम सील ने बताया, ‘यह एक दुर्लभ घटना है। कोलकाता उन चंद शहरों में से एक है, जहां से इस विरले खगोलीय नजारे को देखा जा सकता है। इस दौरान आकाश में चांद भी मौजूद होगा जिससे नजारा वाकई शानदार होगा।’