Scorpio zodiac sign kark Rashi lal kitab 2025: नए वर्ष 2025 में लाल किताब के अनुसार वृश्चिक राशि का वार्षिक राशिफल जानिए विस्तार से सिर्फ वेबदुनिया पर। इस बार हम आपको बताएंगे कि वर्ष 2025 में आपकी नौकरी, व्यापार, शिक्षा, आर्थिक पक्ष, सेहत, लव लाइफ और गृहस्थ जीवन के क्या हाल रहेंगे, जीवन में आने वाली समस्याओं से आपको कैसे निपटना है और क्या सावधानियां रखनी होगी? 29 मार्च 2025 से शनि आपके चतुर्थ भाव से निकलकर पंचम भाव में गोचर करेंगे। इसके चलते शनि की ढैया समाप्त हो जाएगी। हालांकि लाल किताब साढ़ेसाती, दशा और ढैया को नहीं मानती है। कार्यक्षेत्र में मेहनत की होगी तो आमदनी में बढ़ोतरी होगी। गुरु आपके सप्तम भाव से निकलकर अष्टम भाव में गोचर करेंगे। इससे कार्यक्षेत्र में परेशानियां आएगी। राहु का पंचम भाव से चतुर्थ भाव में गोचर परिवार में सामंजस्य की कमी के कारण समस्याएं खड़ी कर सकता है। चलिए जानते हैं विस्तार से भविष्यफल और उपाय।ALSO READ: Lal Kitab Rashifal 2025: तुला राशि 2025 का लाल किताब के अनुसार राशिफल और उपाय
वृश्चिक राशि लाल किताब नौकरी और व्यापार 2025 | Scorpio Lal kitab job and business 2025: वर्तमान में आपकी कुंडली के चतुर्थ भाव में शनि का गोचर चल रहा है जो कि 29 मार्च तक रहेगा। फिर शनि का पंचम भाव में गोचर होगा। यहां से शनिदेव आपकी कुंडली के सप्तम भाव, एकादश भाव और द्वितीय भाव को देखेंगे। यदि नौकरी बदलने का सोच रहे हैं तो अप्रैल के पहले तक बदल लें। जुलाई से नवंबर के बीच तो भूलकर भी नौकरी छोड़ने का विचार न करें। व्यापार करने वाले जातकों को अपनी आमदनी में बढ़ोतरी के लिए कुछ नई निवेश की नीति अपनानी होगी। मई के बाद गुरु अष्टम भाव में गोचर करेंगे तब आपको गुरु के उपाय करना होंगे तो सबकुछ ठीक चलता रहेगा।
वृश्चिक राशि लाल किताब एजुकेशन 2025 | Scorpio Lal kitab Education 2025: 14 मई तक बृहस्पति नवम भाव में रहकर पढ़ाई में सहयोग करेंगे। इसलिए स्कूली छात्रों के लिए सलाह है कि मई तक वे कड़ी मेहनत करेंगे आगे का समय अच्छा रहेगा। मई के बाद विदेश में पढ़ने की इच्छा पूर्ण हो सकती है या पहले से विदेश में पढ़ रहे छात्रों को लाभ होगा। मनचाहा परिणाम प्राप्त करने के लिए सभी छात्रों को दो काम करना चाहिए, पहला यह कि वे शनि महाराज को शनिवार के दिन तेल अर्पित करें और दूसरा यह कि वे प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करें। इसी के साथ ही पढ़ाई के लिए एक निश्चित स्थान नियुक्त करके ही पढ़ें। हां, एक काम और करें शनिवार और मंगलवार को नीम की दातुन जरूर करें।ALSO READ: Lal Kitab Rashifal 2025: मेष राशि 2025 का लाल किताब के अनुसार राशिफल और साढ़ेसाती के अचूक उपाय
वृश्चिक राशि लाल किताब लव लाइफ और गृहस्थ जीवन 2025 | Scorpio Lal kitab Love and Family Relationships 2025: वर्ष की शुरुआत से लेकर मई तक लव लाइफ बहुत शानदार रहने वाली है। इसके बाद जब बृहस्पति अष्टम में गोचर करेंगे तो उतार चढ़ाव देखने को मिलेंगे। हालांकि गृहस्थ जीवन के लिए पूरा वर्ष शुभ रह सकता है लेकिन शर्त यह है कि फिजूलखर्ची न करें, हनुमान चालीसा पढ़ते रहें या मंगल के उपाय करते रहें। राहु के गोचर के प्रभाव के कारण आपको परिवार में हद से ज्यादा हस्तक्षेप करने या अपनी मन मर्जी चलाने से बचकर रहना चाहिए। वर्ना, यदि खुद का मकान है तो घर से बाहर जाने की नौबत आ सकती है। संतान को लेकर कुछ चिंताएं रहेंगी लेकिन आपकी संतान तरक्की करेगी।ALSO READ: Vrishchik Rashi Varshik rashifal 2025 in hindi: वृश्चिक राशि 2025 राशिफल: कैसा रहेगा नया साल, जानिए भविष्यफल और अचूक उपाय
वृश्चिक राशि आर्थिक स्थिति 2025 | Scorpio financial status 2025: आर्थिक दृष्टि से देखा जाए तो वर्ष 2025 आपके लिए मई तक शनि और गुरु के प्रभाव के कारण अच्छा रहने वाला है। मई तक कड़ी मेहनत करके आप धन संचय करने के लिए जितना ज्यादा प्रयास करेंगे, उतना ही आपको आर्थिक सफलता मिल पाएगी। मई के पहले आपको मंदिर में शनि का दान करना होगा और मई के बाद गुरुवार के दिन गुरु का दान लाभ देगा। यदि निवेश की बात करें तो गोल्ड में ही निवेश करना सही रहेगा। शेयर बाजार में इस वर्ष सावधानी से काम करना होगा। बेहतर होगा कि जो भी करना है वह मई के पहले कर लेंगे तो पूरा वर्ष आर्थिक स्थिति के लिए सही साबित होगा।
वृश्चिक राशि लाल किताब सेहत 2025 | Scorpio Lal kitab Health 2025: अष्टम भाव का बृहस्पति और चतुर्थ भाव का राहु आपकी सेहत बिगाड़ सकते हैं। राहु के कारण छाती में संक्रमण हो सकता है और गुरु के कारण पेट संबंधी समस्या का सामना करना पड़ सकता है। इसके लिए आपको अभी से सतर्क रहकर खानपान पर ध्यान देना होगा। आपको प्रतिदिन काले कुत्ते को भोजन खिलाना चाहिए और दांतों को एकदम साफ सुथरा रखना चाहिए।ALSO READ: Lal Kitab Rashifal 2025: वृषभ राशि 2025 का लाल किताब के अनुसार राशिफल और उपाय
वृश्चिक राशि लाल किताब के उपाय 2025 | Lal Kitab Remedies 2025 for Scorpio:
अब हम आपको बताने जा रहे हैं लाल किताब के कुछ उपाय हैं जो केवल वृश्चिक राशि वालों के लिए हैं।
1. शनिवार के दिन आठ बार हनुमान चालीसा का पाठ करें।
2. प्रतिदिन हल्दी, चंदन या केसर का तिलक लगाते रहें।
3. सोना धारण करें या गुरुवार के दिन मंदिर में घी, आलू और कपूर दान करते रहें।
4. मई के पहले नदी के पास बसे किसी भी तीर्थ क्षेत्र में जाकर यथाशक्ति दान करें।
5. नवरात्रि के दौरान कन्याओं को भोजन कराएं।
वृश्चिक राशि लाल किताब के अनुसार सावधानियां 2025 | Lal Kitab Caution 2025 for Scorpio:
अब हम आपको बताने जा रहे हैं लाल किताब के अनुसार कुछ सावधानियां हैं जो केवल वृश्चिक राशि वालों के लिए हैं।
1. वर्ष 2025 में आपका भाग्यशाली अंक 9 है। आपको 4 और 5 अंक से बचकर रहना होगा।
2. आपका भाग्यशाली रंग लाल और नारंगी है लेकिन काले और नीले कलर से बचना चाहिए।
3. शराब पीने का कार्य न करें।
4. किसी भी प्रकार का संक्रमण न हो इसका विशेष ध्यान रखें।
5. तंत्र-मंत्र, जादू-टोने से दूर रहें और बोलते वक्त सोच-समझकर बोलें।