इस दिन नहीं लेना चाहिए कर्ज वरना. ...

कभी न कभी कर्ज की जरूरत हर मध्यम वर्ग को पड़ती है। पिछले दिनों ब्याज पर पैसा लेने वाले कई व्यापारियों ने सूदखोरों से तंग आकर अपनी जान दे दी। वास्तव में ऋण लेना और देना दोनों ही काफी जोखिम के काम हैं। आइए जानते हैं ऋण लेने और देने से पूर्व किन बातों का ध्यान रखें- 

1 किसी भी मंगलवार को कर्ज नहीं लेना चाहिए, साथ ही साथ वृद्धि नामक योग में, हस्त नक्षत्र तथा रविवार को भी कर्ज नहीं लेना चाहिए तथा इन दिनों में कर्ज चुकाने से कर्ज शीघ्र चुकता है।
 
2 बुधवार के दिन किसी को भी उधार धन नहीं देना चाहिए अन्यथा उसके वापस आने में अवरोध ही बनते हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें