इन 10 नक्षत्रों में कर्ज लेन-देन से बचें वर्ना पछताएंगे

ज्योतिष शास्त्र में किस वार, तिथि में कौनसा नक्षत्र किस काम के लिए अनुकूल या प्रतिकूल माना गया है यह विस्तार से बताया गया है। आओ जानते हैं मुहूर्त प्रकरण के अनुसार कर्ज के लेन-देन में कौनसा नक्षत्र निषिद्ध माना गया है।
 
 
नक्षत्र : 
1. हस्त नक्षत्र में लिया गया ऋण कभी नहीं चुकाया जाता। भूलकर भी हस्त नक्षत्र में कर्ज न लें लेकिन चुकाना समृद्धि और सौभाग्य लाता है।
 
2. इसके अलावा 2.मूल, 3.आद्रा, 4.ज्येष्ठा, 5.विशाखा, 6.कृतिका, ध्रुव संज्ञक नक्षत्र अर्थात 7.उत्तरा फाल्गुनी, 8.उत्तराषाढ़ तथा 9.उत्तराभाद्रपद एवं 10.रोहिणी आदि नक्षत्रों में भी लेन-देन से बचें।
 
उपरोक्त नक्षत्र में कर्ज दिया तो वापस मिलना मुश्किल होता है और कर्ज लिया तो चुकता करना कठिन हो जाता है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी