Magh Purnima 2023: 5 फरवरी को माघ मास की पूर्णिमा रहेगी। इस दिन सत्यनारायण भगवान की कथा सुननें, सफेद चीजों का दान करने, पवित्र नदी में स्नान करने, श्री हरि विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा करने, सूर्यदेव को अर्घ्य देने, चंद्रमा की पूजा करने, पितृरों का तर्पण करने, पीपल पूजा करने, दीपदान करने और श्रीसूक्त का पाठ करने का खास महत्व है। आओ जानते हैं कि कौन से छह उपाय करने से धन की समस्या दूर होगी।
2. पुराणों के अनुसार माघ पूर्णिमा के दिन स्वयं भगवान श्री विष्णु गंगाजल में निवास करते हैं। इस दिन गंगा स्नान करने से विष्णु की कृपा मिलती है तथा धन-संपदा लक्ष्मी, यश, सुख-सौभाग्य तथा उत्तम संतान की प्राप्ति होती है।