कैसे करें मंत्र का जप सही विधि से, आप भी जानिए...

* कैसे माला फेरें और कैसे करें मंत्र जाप, जानिए 
पुरातन काल से मंदिर दर्शन के साथ-साथ हर घर में नित्य-प्रतिदिन पूजा की जाती है। मंदिर में पाठ, पूजा-आरती, मंत्र जाप आदि शामिल होता है।

अत: हमें मंदिर में भगवान के दर्शन के समय अभिवादन हेतु सिर झुकाकर नमस्कार करना चाहिए तथा मंत्र जाप करते समय निम्न बातों का ध्यान अवश्य रखना चाहिए। यदि परमात्मा के समक्ष बैठकर जाप करना हो तो निम्न ढंग से करें -
 
* जमीन पर शुद्ध ऊनी आसन बिछाकर बैठें।
 
* पद्मासन या सुखासन (पालथी लगाकर) बैठें। 

* कमर से झुकें नहीं। चेहरे को भी सीधा रखें।
 
* माला दाहिने हाथ की उंगलियों पर अंगूठे के पोर से फेरें।

* नाखून का स्पर्श माला को न हो, इसकी पूरी सावधानी रखें।
 
* प्लास्टिक की माला न फेरें।
 
* माला फेरते समय इधर-उधर तांकझांक न करें।
 
* माला नाभि से नीचे नहीं, नाक के ऊपर नहीं जानी चाहिए एवं सीने से 4 अंगुल दूर सामने रखें।
 
* जाप करते समय आंखें परमात्मा के सामने या दो भौंहों के बीच, या नाक पर रखें या फिर आंखें मूंद लें। 
 
* जाप करते समय माला नीचे न गिराएं। जमीन पर न रखें, आसन पर या डिब्बी में रखें।  
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी