3. कुंभ राशि: आपकी कुंडली के तीसरे तथा दशम भाव के स्वामी मंगल का अष्टम भाव में गोचर हुआ है। भाई-बंधुओं, पड़ोसियों और मित्रों से किसी भी प्रकार का विवाद होने की संभावना है। व्यापारी हैं तो लापरवाही से नुकसान उठाना पड़ सकता है। क्रोधी स्वभाव घर परिवार के लोगों से संबंध बिगाड़ देगा। धन का नुकसान हो सकता है। वाहन चलाते वक्त सावधानी रखें।