Mars transit in Aries : मंगल का मेष राशि में गोचर, 12 राशियों पर क्या होगा असर

मंगल देव 16 अगस्त को मीन राशि से निकलकर मेष राशि में 20:37 बजे प्रवेश कर गए हैं। मेष राशि में ही 10 सितंबर से यह वक्री गति शुरु करेंगे और वक्री गति से ही 4 अक्टूबर को एक बार फिर मीन राशि में लौटेंगे। मीन राशि में रहते हुए 14 नवंबर को यह मार्गी अवस्था में आ जाएंगे और 24 दिसंबर को फिर से मेष राशि में प्रवेश कर जाएंगे।
 
जानते हैं कि मंगल के गोचर का सभी राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा।
मेष
जीवन में सकारात्मकता आएगी। इस दौरान आप ऊर्जा से भरे रहेंगे और अपने उन कामों को भी पूरा कर देंगे जो अटके हुए थे। इस राशि के जो जातक नया काम शुरु करने की सोच रहे थे उन्हें भी इस दौरान सफलता मिलेगी। आप अपने वादों को पूरा करने के लिये दृढ़-निश्चय होंगे जिससे आपके व्यक्तित्व में भी निखार आएगा। इस राशि के जो लोग कारोबार करते हैं उनकी पांचों अंगुलियां इस दौरान घी में होंगी। यदि कारोबार का विस्तार करना चाहते हैं तो सलाह मशवरा करने के बाद आगे बढ़ सकते हैं।
 
उपाय- लाल रंग के वस्त्र धारण करना आपके लिए शुभ रहेगा।
वृषभ
इस राशि के जातकों को विदेशों से लाभ हो सकता है। जो विद्यार्थी विदेश जाकर शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं उनके लिए भी यह समय अच्छा रहेगा। इस राशि के बाकी जातकों के लिए यह गोचर शुरुआत में थोड़ा चुनौतीपूर्ण रह सकता है लेकिन जैसे-जैसे वक्त आगे बढ़ेगा वैसे-वैसे सकारात्मक बदलाव आते रहेंगे।
 
इस राशि के नौकरी पेशा और कारोबारी वर्ग के लोगों को इस गोचर के दौरान बहुत संभलकर रहना होगा, आपके विरोधी आपके खिलाफ साजिशें कर सकते हैं। यदि आप जीवन को संतुलित करना चाहते हैं तो अपने गुस्से पर काबू रखें और ज्यादा प्रतिक्रिया देने से बचें।
 
उपाय- तांबे का सिक्का या टुकड़ा अपनी जेब में रखना आपके लिए शुभता लाएगा।
मिथुन
आपको शुभ फल प्राप्त हो सकते हैं। इस राशि के जो जातक नौकरी पेशा है उन्हें कार्यक्षेत्र में अनुकूल माहौल मिलेगा और इस दौरान आमदनी में वृद्धि होने की भी पूरी संभावना है। जिन लोगों ने नया नया बिजनेस शुरु किया है उन्हें इस समय आशा की नई किरण दिखाई देगी। इस गोचर की अवधि में आपकी वाणी में कठोरता हो सकती है, जिसकी वजह आपके करीबी लोगों को परेशानी हो सकती है। जो लोग सेना में भर्ती होना चाहते हैं उनके प्रयासों को इस दौरान सफलता मिल सकती है।
 
उपाय- किसी शुभ काम के लिए घर से निकलने से पहले शहद का सेवन करें।
कर्क
आपके काम करने की गति में तीव्रता आएगी। आपके दिमाग में जो भी विचार इस दौरान कौंधेगा उसे पूरा करने की आप पूरी कोशिश करेंगे। हालांकि कार्यक्षेत्र में इस दौरान आपके कंधों पर अतिरिक्त भार आ सकता है। अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने के लिये आप प्रतिबद्ध रहेंगे। आपकी क्रियाशीलता आपके वरिष्ठों को पसंद आएगी और उनकी नजरों में आपकी छवि बेहतर होगी। इस राशि के जो जातक सेना, पुलिस आदि क्षेत्रों में कार्यरत हैं उन्हें पदोन्नति मिल सकती है। वहीं जो लोग खेलकूद से जुड़े हैं उन्हें भी इस दौरान अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे। जो जातक शादीशुदा हैं उन्हें संतान पक्ष से कोई खुशखबरी मिल सकती है। स्वास्थ्य के लिहाज से भी समय अच्छा रहेगा लेकिन अत्यधिक भोजन करने या अत्यधिक सोने से आपको बचना चाहिए।
 
उपाय- हनुमान अष्टक का पाठ करें।
सिंह
आपके लिए यह गोचर अच्छा है, आपको भाग्य का पूरा साथ इस दौरान मिलेगा। पारिवारिक जीवन में संतुलन बनेगा और इस राशि के कई जातकों को अपने पिता से इस दौरान लाभ हो सकता है। यदि आप घर से बाहर रहते हैं तो पिता की कोई जरुरी सलाह आपके बहुत काम आ सकती है। छोटी-छोटी यात्राएं इस राशि के लोगों को फायदा पहुंचाएंगी। प्रॉपर्टी से जुड़े मामलों में भी आपको फायदा होगा। नौकरी पेशा और कारोबारियों के लिये भी यह समय अच्छा है लेकिन एक से ज्यादा काम यदि आप अपने हाथ में लेंगे तो परेशानी हो सकती है। एक काम को अच्छी तरह से खत्म करने के बाद ही अगला काम हाथ में लें। योग का सहारा लेकर अपने व्यक्तित्व में सुधार करने की तरफ भी बढ़ सकते हैं। अध्यात्म से जुड़ी पुस्तकें पढ़ने में भी आपकी रुचि बढ़ेगी।
 
उपाय- भगवान कार्तिकेय की पूजा करें।
कन्या
 मंगल का यह गोचर उन जातकों के लिए फायदेमंद रहेगा जो शोध कार्य कर रहे हैं या कोई गुप्त विद्या सीख रहे हैं। गुप्त विद्याओं को सीखकर पैसा कमाने की तरफ भी इस राशि के लोग अग्रसर हो सकते हैं। ध्यान का सहारा लेकर आप मानसिक शांति भी पा सकते हैं और अपने व्यक्तित्व में सकारात्मक बदलाव भी ला सकते हैं। कन्या राशि के कई लोगों को महसूस हो सकता है कि उनके प्रयास सही दिशा में नहीं जा रहे हैं। आपको सलाह दी जाती है कि ज्यादा सोच-विचार करने से बेहतर रहेगा कि आप अपने काम पर ध्यान दें और गतिमान बने रहें। इस राशि के लोगों की खेलकूद में भी इस दौरान दिलचस्पी बढ़ेगी।
 
उपाय- मंगलवार के दिन हनुमान मंदिर में जाकर दान करें।
तुला
पारिवारिक जीवन में शुभ फल मिलेंगे। यदि परिवार में कोई कलह-कलेश चल रहा था तो वो इस दौरान दूर हो जाएगा वहीं वैवाहिक जीवन में भी आपको शुभ फलों की प्राप्ति होगी। जीवनसाथी के स्वास्थ्य का आपको ख्याल रखना होगा। इस दौरान इस राशि के कुछ जातकों में क्रोध की अधिकता देखी जा सकती है। हालांकि क्रोध आपका स्वाभाविक गुण नहीं है इसलिये बार-बार क्रोधित होने से आप खुद भी परेशान हो सकते हैं। परिस्थितियों को कंट्रोल करने की बजाय आपको उनके मुताबिक बनना होगा। शिक्षा के क्षेत्र में अच्छे फल मिल सकते हैं। यदि आप खेलकूद में हिस्सा लेते हैं तो यह गोचर आपको कोई बड़ी उपलब्धि दिला सकता है।
 
उपाय- हर मंगलवार को हनुमानाष्टक का पाठ करें।
वृश्चिक
मानसिक और शारीरिक क्षमता मजबूत होगी। आप में साहसिक कामों को करने की योग्यता है और इस योग्यता में मंगल का यह गोचर सुधार करेगा। कार्यक्षेत्र में जो भी प्रॉजेक्ट आपको दिया जाएगा उसे आप रचनात्मकता के साथ पूरा करेंगे। कारोबारी भी रिस्क लेने से पीछे नहीं हटेंगे, कारोबार को फैलाने की दिशा में भी प्रयास कर सकते हैं। बेवजह की बातचीत से आपका समय बर्बाद होगा और कुछ नहीं। यदि किसी केस के चक्कर में कोर्ट-कचहरी के चक्कर लगा रहे थे तो इस दौरान उस केस में विजय प्राप्त हो सकती है। अपने प्रतिद्वंदियों पर आप मंगल के इस गोचर के दौरान आसानी से विजय प्राप्त कर लेंगे। रोग प्रतिरोधक क्षमता अच्छी रहेगी,छोटी-मोटी बीमारियों से बच जाएंगे। यदि किसी पुरानी बीमारी से परेशान हैं तो उसमें भी राहत मिलने की उम्मीद है।
 
उपाय- मंगलवार को तांबे का दान करें।
धनु
जो लोग अब तक सिंगल हैं उनको कोई खास मिल सकता है। हालांकि किसी भी रिश्ते में आगे बढ़ने से पहले आपको यह जरुर जान लेना चाहिए कि वैचारिक रुप से आपका तालमेल सही है या नहीं। मंगल के गोचर के कारण आपके स्वभाव में क्रोध की अधिकता हो सकती है, आपके स्वभाव में भी कठोरता देखी जा सकती है। हालांकि हमारी आपको यही सलाह रहेगी कि अपने व्यवहार में लचीलापन बनाए रखें। संतान पक्ष पर नजर डालें तो आपके बच्चे किसी बात को लेकर आपसे उलझ सकते हैं। नौकरी पेशा से जुड़े जातकों को इस दौरान लाभ मिलने की संभावना है खासकर वो लोग जो किसी विदेशी कंपनी में काम करते हैं। इस राशि के व्यवसायियों को भी विदेशी संपर्कों से इस दौरान लाभ प्राप्त हो सकता है।
 
उपाय- तांबे के बर्तन में पानी पिएं।
मकर
इस गोचर के दौरान भूमि-भवन से लाभ हो सकता है। यदि कोई प्रॉपर्टी बेचना चाहते थे तो अच्छे दामों पर बिक सकती है। वहीं जो लोग लंबे समय से प्रॉपर्टी खरीदना चाहते थे उनका सपना भी पूरा हो सकता है। पारिवारिक माहौल अच्छा रहेगा जिससे आपको शांति का अनुभव होगा। कार्यक्षेत्र में भी इस राशि के जातकों को इस दौरान शुभ फलों की प्राप्ति होगी, सहकर्मियों का आपको पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा, आपके काम करने की गति देखकर वरिष्ठ अधिकारी भी खुश होंगे। आमदनी में भी वृद्धि होने की पूरी संभावना है। इस राशि के कुछ जातकों के दांपत्य जीवन में परेशानियां आ सकती हैं, छोटे-छोटे मुद्दों को लेकर आप अपने जीवनसाथी से झगड़ सकते हैं। हालांकि गलती का अहसास होने पर आप माफी भी मांग लेंगे। सेहत को दुरुस्त रखने के लिए जिम या योग क्लास ज्वाइन कर सकते हैं।
 
उपाय- मंगलवार के दिन व्रत रखें।
कुंभ
मंगल के गोचर से आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी और आप शत्रुओं पर विजय प्राप्त कर पाएंगे। अहम भाव और घमंड से बचना चाहिए। जो छात्र प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं वो सेना या क्रांतिकारियों से जुड़ी रोचक पुस्तकों का अध्ययन कर सकते हैं। वहीं इस राशि के जो जातक खेलकूद के क्षेत्र से जुड़े हैं उन्हें भी इस गोचर के दौरान अच्छे फल प्राप्त होंगे। मंगल के प्रभाव से आपकी नेतृत्व करने की क्षमता में भी वृद्धि होगी। तृतीय भाव से लेखन के बारे में भी पता चलता है इसलिए इस गोचर के दौरान आप कोई नई रचना लिखने का प्रयास कर सकते हैं।
 
उपाय- मंगलवार के दिन लाल रंग की वस्तुएं जरुरतमंदों को दान करें।
मीन
आपकी आमदनी बढ़ेगी वहीं कुछ अन्य स्रोतों से भी आपको धन प्राप्त हो सकता है। भाग्य भरपूर सहयोग करेगा और आप जिस भी काम में हाथ डालेंगे उसमें आपको सफलता प्राप्त होगी। आपकी वाणी में कठोरता देखी जा सकती है जिससे परिवार के लोगों को परेशानी होगी। सेहत का आपको इस दौरान ध्यान देना होगा, अत्यधिक मसालेदार और बाहर का तला-भुना खाना आपको पेट संबंधी विकार दे सकता है। सेहत को दुरुस्त रखने के लिए आपको ज्यादा से ज्यादा पानी पीना चाहिये और प्रतिदिन व्यायाम करना चाहिए। जब आप स्वयं फिट रहेंगे तभी घर के बाकी सदस्यों के स्वास्थ्य का भी ख्याल रख पाएंगे। मंगल के इस गोचर के दौरान आंख या दांत से संबंधी परेशानी होने की भी संभावना है।
 
उपाय- मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ करें।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी