* मौनी अमावस्या पितृदेव की कृपा पाने का खास अवसर है।
* माघ मास की अमावस्या पर पितृदोष से मुक्ति के लिए आसान उपाय।
Mauni Amavasya Upay 2024: वर्ष 2024 में शुक्रवार, 9 फरवरी को मौनी अमावस्या मनाई जा रही है। धर्मशास्त्रों के अनुसार अमावस्या पर धार्मिक कर्म किए जाते हैं, इसमें मौनी अमावस्या बहुत ही खास दिन माना जाता है। यह एक खास अवसर है, जब आप कुछ आसान उपायों से पितृदोष से मुक्ति और जीवन में खुशियां तथा पितृ देवता का आशीष प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही इस दिन ज्योतिष के उपाय आजमा कर जीवन के समस्त कष्टों एवं आने वाले संकटों से मुक्ति भी पा सकते हैं।
तो आइए यहां जानते हैं 5 खास उपाय, जिनसे आप पितृदोष से मुक्ति प्राप्त कर सकते हैं-
पढ़ें 5 खास उपाय- Mauni Amavasya Upay
1. मौनी अमावस्या के दिन पितरों के निमित्त तर्पण, पिंडदान या श्राद्ध कर्म करने से पितृदेव खुश होते हैं और पितृदोष दूर होकर सुख, समृद्धि, धन-ऐश्वर्य और वंश वृद्धि होती है। तथा पितृगण अपने वंशज को खुशहाल जीवन का आशीष प्रदान करते हैं।
2. माघ मास की अमावस्या या मौनी अमावस्या के दिन प्रात:काल के समय स्नान के पश्चात सूर्यदेव को विधिपूर्वक जल अर्पित करने तथा सूर्य मंत्रों का जाप करने से धन, धान्य, वैभव में बढ़ोतरी होकर आर्थिक स्थिति मजबूत होती है।
3. अगर कुंडली में चंद्र दोष है तो मौनी अमावस्या के दिन चांदी, दही, चावल, खीर और सफेद वस्त्र का दान करना शुभ होता है। इस दिन गौ माता को दही और चावल खिलाने से कुंडली में चंद्रमा मजबूत होकर सुख और सौभाग्य में लाभ मिलता है।
4. मौनी अमावस्या के दिन अपने सामर्थ्यनुसार असहाय, गरीब या ब्राह्मण को दान देने से जीवन के समस्त कष्ट दूर होते है। इस दिन मौन व्रत रखने एवं पीपल का पूजन करना चाहिए, क्योंकि पीपल में सभी देवों का वास माना जाता है, अत: इस दिन पीपल वृक्ष के पूजन सभी तरह के पापों से मुक्ति मिलती है।
5. मौनी अमावस्या के दिन चांदी के नाग-नागिन का पूजन करके नदी में प्रवाहित करने से कालसर्प दोष से मुक्ति मिलती है तथा महामृत्युंजय मंत्र, शिव मंत्र और शिव पंचाक्षर स्तोत्र का जाप करने से कालसर्प दोष दूर होता है तथा आर्थिक समृद्धि में वृद्धि होती है।
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इनसे संबंधित किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।