बुध की सबसे अच्छी बात यह है कि बुध वात, पित्त और कफ तीनों ही प्रकृतियों पर नियंत्रण रखता है, इसलिए यदि आपका बुध शुभ है तो जीवन में शारीरिक कष्ट बहुत हद तक कम हो जाते हैं, क्योंकि इन्हीं तीन प्रकृतियों का असंतुलन शरीर में रोग उत्पन्न करता है ओर ये वक्री है,तो अचानक से आपके खाने पीने और रहन सहन की परिस्थितियों को बदल कर,स्वस्थ में बात,कफ,पित्त को बढ़ा,बुखार,चकते, खुजली, लिवर के रोगों को ओर प्रेम और शारारिक संबंध में कमी ला देता है।