22 सितंबर, मंगलवार को बुध ग्रह कन्या राशि से तुला राशि में प्रवेश कर गए हैं। बुध 28 नवंबर, शनिवार तक तुला राशि में ही रहेंगे। इसके बाद बुध वृश्चिक राशि में गोचर करेंगे। बुध ग्रह बुद्धि, विवेक, ज्ञान, कला, शिक्षा, लेखन और संचार को प्रभावित करता है। बुध गोचर का प्रभाव सभी राशियों पर पड़ेगा।