4 अप्रैल चैत्र शुक्ल पूर्णिमा, शनिवार को हनुमान जयंती के दिन ग्रस्तोदय चन्द्रग्रहण होने से ग्रहण के पश्चात ही हनुमान जयंती के कार्यक्रम होंगे। सूतक प्रातः 4.45 से प्रारंभ होगा। ग्रहण समय दोपहर 3.45 से प्रारंभ होकर सायं 7.19 पर समाप्त होगा।
वृषभ- शिष्य एवं संतान की चिंता
मिथुन- जमीन, मकान, वाहन प्राप्ति, धन खर्च
सिंह- परिवार में क्लेश, चोरी का भय, धनलाभ
कन्या- दुर्घटना, स्वास्थ्य हानि, कष्ट
वृश्चिक- प्रगति में अवरोध, धन की चिंता
धनु- कार्यभार, नौकरी छूटने का भय, नवीन कार्य के योग