आज 27 जुलाई 2018 को मध्य रात्रि में सबसे लंबी अवधि का चंद्रग्रहण होगा इसकी पूर्ण अवधि लगभग 3 घंटे 54 मिनट 35 सेकंड की होगी जो रात्रि 11.56 से सुबह लगभग 3.47 तक रहेगी यह अब तक का सबसे लंबा चंद्र ग्रहण माना जा रहा है। इस दौरान मंगल, पृथ्वी के बेहद करीब होगा साथ ही मकर राशि में मंगल केतु और चंद्रमा तीनों होने के कारण त्रिग्रही योग बनेगा जिसके कारण प्राकृतिक आपदा की प्रबल संभावना बनी रहेगी। यह योग आपदा और विनाश के सूचक हैं।
ग्रहण : क्या करें क्या ना करें-
ग्रहण की समाप्ति पर घर,दफ्तर इत्यादि जगहों पर गंगा जल अवश्य छिड़कें।