16 जुलाई 2019 को है खंडग्रास चंद्रग्रहण, जानिए स्पर्श और मोक्ष काल, किस राशि के लिए शुभ

विक्रम संवत 2076 का दूसरा और भारत में दृश्यमान होने वाला पहला ग्रहण दिनांक 16 जुलाई 2019, आषाढ़ सुदी पूर्णिमा को होगा। यह खंडग्रास चंद्रग्रहण होगा जो संपूर्ण भारत में दिखाई देगा। यह खंडग्रास चंद्रग्रहण धनु व मकर राशि पर होगा। भारत के अतिरिक्त यह खंडग्रास चंद्रग्रहण ईरान, अफ़गानिस्तान, टर्की, पाकिस्तान, सउदी अरब के साथ-साथ दक्षिण अफ़्रीका में भी दृश्यमान रहेगा। भारतीय समयानुसार ग्रहण का 16 जुलाई को दोपहर 4 बजकर 32 मिनट से मान्य होगा। ग्रहण का स्पर्श रात्रि 1 बजकर 32 मिनट पर होगा एवं ग्रहण का मोक्ष काल प्रात: 4 बजकर 30 मिनट पर होगा
 
ग्रहणकाल-
 
स्पर्श- रात्रि -  1:30 मि.
मोक्ष- प्रात: - 4:30 मि.
 
किन राशियों पर प्रभाव-
 
इस खंडग्रास चंद्रग्रहण का प्रभाव समस्त 12 राशियों पर रहेगा। चूंकि यह ग्रहण धनु व मकर राशि पर मान्य है अत: इन राशियों के जातकों को ग्रहण का दर्शन करना निषिद्ध रहेगा।
 
शुभ फलप्रद- कर्क, तुला, कुंभ, मीन राशि
मध्यम फलप्रद- मेष, मिथुन, सिंह, वृश्चिक
अशुभ फलप्रद- वृषभ, कन्या, धनु, मकर
 
-ज्योतिर्विद् पं. हेमंत रिछारिया
प्रारब्ध ज्योतिष परामर्श केंद्र 
संपर्क : [email protected]

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी