तो जब भी वाहन खरीदें तो राहु काल के बारे में विचार अवश्य कर लें। राहु काल में वाहन नहीं खरीदें। राहु को क्रूर व पापी ग्रह की संज्ञा दी गई है, इसलिए यह बुरे फल प्रदान करता है। शुभ कार्य में समस्या और अड़चन उत्पन्न करना राहु का स्वभाव है अतः राहु काल में शुभ कार्यों की शुरुआत करने से बचना चाहिए।
ध्यान रखें कि राहु काल में इस्तेमाल किए जाने वाली वस्तुएं जैसे कार, बाइक या अन्य वाहन और मकान, आभूषण आदि नहीं खरीदना चाहिए। साथ ही इस अवधि में किसी भी तरह की इस्तेमाल की गई वस्तु की खरीदी और बिक्री दोनों से बचना चाहिए।